
तिरूवनंतपुरम: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज विश्वास जताया कि भाजपा की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देश में अगली सरकार बनाएगा और नरेंद्र मोदी एक अप्रत्याशित इतिहास रचेंगे।
आडवाणी ने यहां एक रैली में कहा, ‘लोगों में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि लोकसभा चुनाव के बाद किसकी सरकार सत्ता में आएगी । भाजपा और उसके सहयोगी दल ऐतिहासिक नतीजे हासिल करने जा रहे हैं। ’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र भाई देश में इतिहास रचने जा रहे हैं और मैं चाहता हूं कि राजगोपाल केरल की यह सीट जीतकर इस इतिहास में शामिल हों। ’ भाजपा प्रत्याशी राजगोपाल इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए आडवाणी ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव नतीजे आने से पहले ही वर्तमान प्रधानमंत्री अपने के लिए अन्य निवास ढूंढ़ रहे हैं।
केंद्र में सत्तासीन कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग की दशा पर आडवाणी ने कहा, ‘हम देश के लोगों से पूछते हैं कि क्या वे कांग्रेस को फिर से चुनेंगे तो एक दहाड़ती हुई आवाज आती है, ‘बिल्कुल नहीं।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में वामदलों का महत्व घटता जा रहा है। वे त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल एवं केरल में सिमटकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं और देश में बदलाव चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 18:32