
हैदराबाद : नरेन्द्र मोदी से जुड़े कथित जासूसी प्रकरण की जांच के लिए आयोग नियुक्त करने संबंधी पहल के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि अगली सरकार लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद गठित सभी समितियों की समीक्षा की जायेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव की घोषणा के बाद गठित सभी समितियों की समीक्षा की जायेगी और आगे आने वाली सरकार को इन निर्णयों की समीक्षा करने का अधिकार होगा।’’ गौरतलब है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल कहा था कि गुजरात के जासूसी प्रकरण की जांच के लिए एक न्यायाधीश को नियुक्त किया जायेगा और यह लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले होगा।
बहरहाल, भाजपा नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं लोगों को अश्वस्त करना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के इन कदमों का उल्टा असर होगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 17:21