करीब 60 लाख मतदाताओं ने किया नोटा का इस्तेमाल

करीब 60 लाख मतदाताओं ने किया नोटा का इस्तेमालनई दिल्ली : 16वें लोकसभा चुनाव में देशभर में करीब 60 लाख मतदाओं ने उपरोक्त में से कोई भी नहीं (नोटा) का विकल्प चुना और पुडुचेरी में सबसे अधिक ने इसका इस्तेमाल किया। रात ग्यारह बजकर दस मिनट तक अद्यतन डेटा के अनुसार कुल पडे मतों में से 11 फीसद नोटा के मत यानि 5978208 मत थे।

पुडुचेरी में कुल तीन प्रतिशत यानि 22268 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इसके बाद मेघालय में 2.8 ने गुजरात में 1.8, छत्तीसगढ़ में 1.8 प्रतिशत, दादर एवं नागर हवेली में 1.8 प्रतिशत ने इसका आसरा लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 09:59
First Published: Saturday, May 17, 2014, 09:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?