ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को हराने के मिशन के तहत वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अनुदान के रूप में `क्लीन मनी` देने की अपील की है ताकि वह मोदी को हरा सकें।
अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंच चुके केजरीवाल ने मंगलवार से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। केजरीवाल मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल यहां 12 मई तक रहेंगे। वाराणसी सीट पर 12 मई को मतदान होना है।
समझा जाता है कि केजरीवाल अपने चुनाव प्रचार के दौरान वाराणसी में छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे और विभिन्न सुमदायों के लोगों से बात करेंगे। केजरीवाल ने ट्विटर पर एक नंबर 9868069953 जारी कर लोगों से डोनेशन देने की अपील की है।
First Published: Thursday, April 17, 2014, 09:02