कोई भी अपराधी नेता नहीं बचेगा, सभी को भेजेंगे जेल : मोदी

कोई भी अपराधी नेता नहीं बचेगा, सभी को भेजेंगे जेल : मोदीहरदोई (उत्तर प्रदेश) : नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संकल्प लिया कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो राजनीतिक प्रणाली और संसद से आपराधिक तत्वों का सफाया कर दिया जाएगा तथा उनका पहला काम नये सांसदों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की जांच के लिए समिति (पैनल) का गठन करना होगा।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधी जेल भेजे जाएं। साथ ही, उच्चतम न्यायालय से मामलों की सुनवाई तेजी से करने को कहा जाएगा।

मोदी ने यहां एक चुनाव रैली में आपराधिक छवि के सांसदों पर कार्रवाई करने का वादा किया ताकि राजनीति और संसद को अपराध मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फैसला किया है कि 16 मई के बाद जब नई सरकार का गठन होगा, मैं यह पता लगाने के लिए एक समिति का गठन करूंगा कि किसके खिलाफ क्या मामला लंबित है। उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अपने खिलाफ मामलों का ब्योरा देते हैं। मैं इसमें भेदभाव नहीं करूंगा। यदि भाजपा और राजग के उम्मीदवार भी हों तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।’’
First Published: Monday, April 21, 2014, 18:04
First Published: Monday, April 21, 2014, 18:04
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?