
इटावा: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए कहा कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर सही रुख नहीं तय कर पाते और जहां सख्ती की जरूरत होती है, वहां वह ‘मुलायम’ हो जाते हैं।
मोदी ने सपा प्रमुख के गृह जनपद में आयोजित चुनावी सभा में कहा ‘बलात्कारियों के लिये नेताजी (मुलायम) का मन एकदम मुलायम है। हमारे नेताजी के साथ एक समस्या है। वह यह कि जहां उनको मुलायम होना चाहिये वहां वह कठोर हो जाते हैं। जहां उनको कठोर होना चाहिये वहां मुलायम हो जाते हैं।’ गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने हाल की अपनी चुनावी जनसभाओं में बलात्कार के खिलाफ बने नये कानून की आलोचना करते हुए बलात्कारियों को फांसी की सजा दिये जाने का विरोध किया था। उनका कहना था कि नये कानून का व्यापक दुरुपयोग किया जा रहा है।
मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली की सरकार बदलो और अगली बारी लखनउ की होगी।
उन्होंने कहा कि मुलायम को उत्तर प्रदेश के यदुवंशियों (यादवों) की चिंता नहीं है। उन्हें तो सिर्फ जानवरों से प्यार है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमसे शेर मांगे, लेकिन अच्छा होता कि वह गुजरात के गीर की गाय मांगते। गाय यहां आती तो यदुवंशियों को रोजगार का अच्छा साधन मिलता और उनकी आर्थिक उन्नति होती।
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां की पूर्ववर्ती सरकार को हाथियों से प्यार था और अब इस सरकार को शेर से प्रेम है। जानवरों से प्यार करने वाले ये लोग इंसानों से कब प्यार करना सीखेंगे।
मोदी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की दुर्दशा हो रही है। नौजवानों के पास रोजगार के साधन नहीं हैं, वहीं किसानों को उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिल रही है। उन्होंने जनता का आहवान किया ‘आपने कांग्रेस को 60 वर्ष दिये, लेकिन मुझे आप केवल 60 महीने दीजिये, मैं आपकी किस्मत बदल दूंगा।’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि हाल में एक मांस निर्यातक कम्पनी में आयकर विभाग के छापे में हवाला कारोबार के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। उसमें चार केन्द्रीय मंत्रियों तथा 10 जनपथ (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आवास) के करीबी एक नेता का नाम आ रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 19:17