गांधीनगर से चुनाव न लड़ने की बात कभी नहीं की: आडवाणी

गांधीनगर से चुनाव न लड़ने की बात कभी नहीं की: आडवाणीअहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शनिवार को यहां कहा कि उन्होंने गांधीनगर से चुनाव नहीं लड़ने की बात कभी नहीं की।

आडवाणी गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन सीट से अपना नामांकन भरने के लिए यहां पहुंचे हैं। इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके आडवाणी के नरेंद्र मोदी से कथित मतभेदों के कारण भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने से उठे विवादों के संबंध में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने यह बात कही।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह गांधीनगर से खड़े होकर खुश हैं, उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल खुश हूं। आखिरकार, गांधीनगर और गुजरात के साथ मेरे संबंध यहां से चुनाव लड़ने के साथ शुरू नहीं हुए हैं। ये संबंध भारत की आजादी से जुड़े दुर्भाग्यपूर्ण पहलू (विभाजन) से शुरू हुए।’ उनके गांधीनगर के बजाए भोपाल को कथित प्राथमिकता देने के बारे में पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा, ‘‘नहीं, यह पूरी तरह सच नहीं है। भोपाल से भी खड़े होने के लिए मध्यप्रदेश की ओर से काफी मजबूत अनुरोध था।’’ इस सीट के लिए 30 अप्रैल को चुनाव होगा। आडवाणी के नामांकन भरने के दौरान मोदी भी उनके साथ होंगे। आडवाणी की पुत्री प्रतिभा के भी मौजूद रहने की संभावना है।

आडवाणी ने पहले गांधीनगर के बजाए मध्यप्रदेश के भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उन्होंने बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पार्टी के हस्तक्षेप के बाद गांधीनगर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

पार्टी और संघ का कहना था कि यदि आडवाणी गुजरात से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो इससे गलत संदेश जाएगा और उन्हें उसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए जिसका वह पिछले कई वषरें से प्रतिनिधित्व करते आए हैं।

आडवाणी ने कहा, ‘‘मेरे पिता कुछ समय के लिए आदिपुर (कच्छ का एक कस्बा जहां आडवाणी और उनका परिवार विभाजन के बाद आए थे) में रहे। इसके बाद वह काशी (बनारस या वाराणसी) गए जहां मेरी दादी अपने जीवन के आखिरी दिन बिताना चाहती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह वहां 3-4 साल रहे और फिर आदिपुर चले गए। यह मेरे परिवार की पृष्ठभूमि और गुजरात के साथ मेरे परिवार के संबंध हैं।’’

86 वर्षीय भाजपा नेता अपराह्न में गांधीनगर के कोबा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 13:05
First Published: Saturday, April 5, 2014, 13:05
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?