'राम मंदिर मुद्दे का कभी समर्थन नहीं किया'

`राम मंदिर मुद्दे का कभी समर्थन नहीं किया`ज़ी मीडिया ब्यूरो

बाड़मेर: बीजेपी से निष्कासित किए गए नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि उन्होंने राम मंदिर मुद्दे का कभी समर्थन नहीं किया। उन्होंने रामजन्म भूमि आंदोलन मुद्दे पर कहा बीजेपी के केंद्र में सरकार रहते हुए कभी भी राम मंदिर भूमि आंदोलन का समर्थन नहीं किया और न ही इससे सहमत रहे थे। उन्होंने कहा कि आडवाणी की रथयात्रा से वह कभी भी सहमत नहीं थे और ना ही इसका किसी रूप में समर्थन किया।

गौर हो कि इससे पहले जसवंत सिंह ने नरेंद्र मोदी और उनके इर्द-गिर्द केंद्रित प्रचार पर हमला बोलते हुए एक व्यक्ति की पूजा की निंदा की और कहा कि दुनिया में ऐसे लोगों की कब्रों की भरमार है जिनके बारे में यह माना जाता था कि वे अपने देशों के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति की दासी नहीं होनी चाहिए। सिंह को भाजपा से छह वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने बाड़मेर सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस लेने से इनकार कर दिया था।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर कड़ा हमला करते हुए जसवंत ने कहा था कि उन्होंने पार्टी को उनके अध्यक्ष बनने को लेकर चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि पार्टी को उनके निर्णय का खमियाजा उठाना पड़ेगा। राजनाथ के फैसले भाजपा के लिए विनाशकारी हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 31, 2014, 14:30
First Published: Monday, March 31, 2014, 14:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?