स्मृति ईरानी के बारे में खबर दुर्भावनापूर्ण: भाजपा

नई दिल्ली : चुनाव प्रचार में खर्च की सीमा से कथित रूप से अधिक व्यय करने के संदर्भ में स्मृति ईरानी की उम्मीदवारी समाप्त होने की आशंका संबंधी खबरों पर भाजपा ने आज कहा कि यह खबर दुर्भावना से प्रेरित है, जो अमेठी में राहुल गांधी की हार की खबर फैलने के बाद आई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददताओं से कहा कि अमेठी से पार्टी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की उम्मीदवारी समाप्त होने की आशंका संबंधी खबर दुर्भावना से प्रेरित है क्योंकि यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब राहुल गांधी की हारने की आशंका की खबर फैली।

उन्होंने कहा, इस बारे में मेरी स्मृति से बात हुई। चुनाव आयोग की ओर से उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है और न ही व्यय का ब्यौरा मांगा गया है। भाजपा नेता ने कहा कि कुछ ही दिन पहले अमेठी में चुनाव के दिन राहुल गांधी के मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के पास जाने के चित्र प्रकाशित हुए। इस बारे में चुनाव आयोग ने फोटोग्राफर से कोई पूछताछ नहीं की और राहुल को यह कहते हुए बरी कर दिया कि उनकी मंशा गलत नहीं थी।

प्रसाद ने कहा, हम इसे उचित नहीं मानते हैं और इसकी भर्त्सना करते हैं। गौरतलब है कि एक अखबार में ऐसी खबर प्रकाशित हुई है कि अमेठी में मोदी की रैली में भारी खर्च किया गया और चुनाव आयोग यह आकलन कर रहा है कि पार्टी उम्मीदवार स्मृति ईरानी का इस मद में खर्च का आंकड़ा नियत सीमा को पार तो नहीं कर गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 21:26
First Published: Monday, May 12, 2014, 21:26
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?