नवादा में आज नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच होगी चुनावी टक्कर

नवादा में आज नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच होगी चुनावी टक्करज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नवादा : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने एक-दूसरे के घोर विरोधी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को नवादा जिला में मौजूद होंगे पर उनकी रैलियों के बीच तीन घंटों का अंतर रखा गया है। बिहार की धरती पर इन दोनों दिग्‍गज नेताओं के बीच आज चुनावी टक्‍कर देखने को मिलेगी।

नीतीश जहां जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर नादिरागंज में 11.30 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे वहीं मोदी की रैली नवादा शहर में 2.30 बजे निर्धारित है।

मोदी अपनी पार्टी प्रत्याशी और बिहार के पूर्व पशु संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में तथा नीतीश जदयू प्रत्याशी कौशल यादव के पक्ष में प्रचार करने आज नवादा पहुंचने वाले हैं।

नीतीश और मोदी की रैलियों को लेकर पुलिस ने हाई एलर्ट की घोषणा करते हुए जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी है तथा रेलवे स्टेशनों पर कडी नजर रखी जा रही है तथा सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 10:10
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 10:10
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?