
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने देश में ’भाजपा लहर’ या ’मोदी लहर’ के विवाद को निर्थक बताते हुए कहा है कि मोदी और भाजपा को अलग करके नहीं देखा जा सकता। सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ’भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश किया है और ऐसे में `भाजपा लहर’ और ’मोदी लहर’ को अलग करके नहीं देखा जा सकता। ’ सिंह ने यह बात पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी के बयान पर पूछे गये सवाल के जवाब में कही ।
उन्होंने इसी क्रम में कहा, ’मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है। ’ भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा, ’मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में घोषित करने का फैसला केन्द्रीय संसदीय बोर्ड ने एक सर्वसम्मत प्रस्ताव के जरिए किया था। ’ उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर आधारित पार्टी है और इसे बनाने और आगे बढाने में सभी कार्यकर्ताओं का अपने अपने तरीके से योगदान है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 16:49