केरल में मोदी या भाजपा की लहर नहीं: चांडी

बैंगलुरु : केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि भाजपा व्यक्ति आधारित चुनाव प्रचार कर रही है और लोकसभा चुनावों को लेकर वहां न तो कोई ‘मोदी लहर’ है और न ही ‘भाजपा लहर’।

मलयाली वोटरों के मद्देनजर यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार अभियान में आए चांडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा केवल एक ही नारे के साथ प्रचार कर रही। वे भाजपा के लिए नहीं बल्कि मोदी के लिए प्रचार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वे मोदी केंद्रित व्यक्ति केंद्रित चुनाव प्रचार कर रहे हैं।’ मोदी लहर जैसा कुछ नहीं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेता भी ऐसा कह रहे हैं। कल भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मोदी की कोई लहर नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा की लहर है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा लहर भी कोई सही चीज नहीं है। वहां न तो मोदी न ही भाजपा लहर है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 15:58
First Published: Monday, April 14, 2014, 15:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?