अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में कोई लहर नहीं है।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत राज्य की दो में से एक संसदीय सीट त्रिपुरा (पश्चिम) के लिए जारी मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सरकार ने कहा कि कहां है मोदी की लहर? यहां मोदी की कोई लहर नहीं है। त्रिपुरा ही नहीं, पूरे देश में कहीं भी मोदी लहर नहीं है। यह तथाकथित लहर कॉरपोरेट मीडिया ने पैदा की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 12:08