नई दिल्ली : राकांपा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है लेकिन इस बात से इंकार किया कि कोई ‘मोदी लहर’ है । राकांपा महासचिव डी पी त्रिपाठी ने कहा कि जब कोई 10 लंबे वर्ष सत्ता में रहे तो सत्ता विरोधी लहर होना तय है ।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में यह स्वाभाविक है लेकिन कोई ‘मोदी लहर’ नहीं है, यह इस बात से स्पष्ट है कि ओपिनियन पोल ने भी भाजपा को अधिकतम 230 सीटें दी हैं और उन्हें साधारण बहुमत का आंकडा 272 पाते नहीं दर्शाया गया है ।
त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब आप लहर की बात करें तो दो तिहाई बहुमत होता है । 1989 से कोई भी राजनीतिक दल साधारण बहुमत भी नहीं हासिल कर सका है ।
उन्होंने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उनसे अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करने को कहा है, जहां से क्रमश: राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुनाव मैदान में हैं । उन्होंने कहा कि पवार और पार्टी के ही एक अन्य नेता प्रफुल्ल पटेल के क्रमश: वाराणसी और वडोदरा में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने की संभावना है ।
त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस को वाराणसी के लिए अपना उम्मीदवार तय करना चाहिए और यदि कांग्रेस नहीं तय कर पाती तो राकांपा वहां से अपना उम्मीदवार उतारने को तैयार है ।
उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि मैं खुद मोदी के खिलाफ चुनाव लडने को तैयार हूं।’ त्रिपाठी ने वाराणसी में मोदी के खिलाफ गैर भाजपा दलों का संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर जोर दिया लेकिन अरविन्द केजरीवाल की आप को समर्थन देने की संभावना से इंकार किया । (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 18:49