'मोदी की कोई लहर नहीं, सिर्फ मोदी का जहर'

 `मोदी की कोई लहर नहीं, सिर्फ मोदी का जहर`रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि देश में कहीं मोदी की लहर नहीं है, बल्कि सिर्फ मोदी का जहर है। रमेश ने धनबाद में संवाददाताओं से कहा कि मोदी का कोई लहर नहीं है, मोदी का जहर है।

धनबाद में पार्टी उम्मीदवार अजय दुबे के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे रमेश ने सारंडा जंगल में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इसके पहले लोग अपने वोट देने नहीं आते थे। इस बार सारंडा में 70 प्रतिशत मतदान हुआ।

रमेश ने भाजपा के मौजूदा सांसद पी.एन. सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने सिंह को संसद में सिर्फ पान चबाते देखा है, कभी कोई प्रश्न पूछते नहीं देखा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 08:59
First Published: Monday, April 21, 2014, 08:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?