वाराणसी : भाजपा ने आज राहुल गांधी के रोड शो पर टिप्पणी की कि उनके और नरेंद्र मोदी के बीच कोई ‘व्यक्तिगत लड़ाई’ नहीं है और दोनों को अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का पूरा अधिकार है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि राहुल गांधी यहां व्यक्तिगत तौर पर मोदी को हराने आए हैं और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करना उनका अधिकार है। मोदी भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए अमेठी गए थे।’ मोदी ने अमेठी में चुनावों से पहले भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में प्रचार किया था। राहुल अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। अब तक भाजपा के शीर्ष नेता गांधी परिवार के प्रभाव वाले क्षेत्र में चुनाव प्रचार न करने के अनौपचारिक नियम का पालन कर रहे थे जो इस बार टूट गया। ऐसे में आज वाराणसी में राहुल का रोड शो कांग्रेस की तरफ से पलटवार माना जा रहा था।
बहरहाल, भाजपा महासचिव शाह ने वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी के तबादले की मांग दोहराई। निर्वाचन अधिकारी ने दो दिन पहले मोदी की एक रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। शाह ने कहा, ‘जब तक स्थानीय अधिकारियों में बदलाव नहीं किया जाएगा, किसी विशेष चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्ति के बावजूद चीजें नहीं बदलेंगी।’ चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार को वाराणसी के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया। वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है।
शाह ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार के ‘दबाव’ में काम कर रहा है। यह पूछे जाने पर कि भाजपा वाराणसी में ‘आप’ के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय में से किसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मानती है, शाह ने कहा कि भाजपा की किसी उम्मीदवार से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। शाह ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर वह गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
शाह ने कहा, ‘मेरी अगली भूमिका का फैसला मेरी पार्टी करेगी। पार्टी ने मुझे महासचिव एवं उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। मेरा एकमात्र मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अगली सरकार बनाने के लिए पार्टी को 272 से ज्यादा सीटें हासिल हो।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने भी आज राहुल गांधी के रोड शो की इजाजत देने के लिए स्थानीय अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। जेटली ने कहा कि बेनियाबाग के जरिए गुजरने वाले मोदी के रोड शो को अनुमति नहीं मिली लेकिन राहुल के रोड शो को उसी रास्ते से जाने की इजाजत मिल गई। जेटली ने आरोप लगाया कि राजनीतिक वजहों से भाजपा को रैली आयोजित करने की इजाजत नहीं मिली। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 23:16