मतगणना हॉल में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं: निर्वाचन आयोग

भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की 16 मई को होने वाली मतगणना केंद्र की मीडिया को फोटोग्राफ अथवा वीटियोग्राफी करने की मनाही की है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यहां कहा गया है कि आयोग ने कहा है कि केवल आधिकारिक रूप से सम्पूर्ण गणना प्रक्रिया की रिकार्डिग की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र की मीडिया को फोटोग्राफ अथवा वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि गणना हॉल में धूम्रपान की भी अनुमति नहीं होगी।

मतगणना हॉल में रिटर्निग आफिसर और आयोग के प्रेक्षकों को छोड़कर किसी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मध्यप्रदेश की 29 लेाकसभा सीटों की मतगणना 16 मई को सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी। संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के साथ विदिशा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 15:49
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 15:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?