लेफ्ट से अभी तक कोई बातचीत नहीं: करूणानिधि

चेन्नई : माकपा और भाकपा के अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन छोड़ने के कुछ दिनों बाद द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने दोनों पार्टियों को संकेत देते हुए आज कहा कि अभी तक उनसे कोई भी बातचीत नहीं हुई है लेकिन यह बताने से इनकार कर दिया कि यदि वे डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव अलायंस (डीपीए) में शामिल होते हैं तो उन्हें कितनी सीटों की पेशकश की जाएगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या माकपा और भाकपा के द्रमुक नीत डीपीए में शामिल होने की कोई उम्मीद है और क्या इस संबंध में कोई बातचीत हुई है, करूणानिधि ने कहा, ‘‘अभी तक तो नहीं।’’ यह पूछे जाने पर कि यदि वे गठबंधन में शामिल होते हैं तो उन्हें कितनी सीटें आवंटित की जाएगी, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन सवालों के जवाब नहीं दे सकता।’’

एक अन्य सवाल पर कि क्या उन्हें भरोसा है कि वे गठबंधन में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने (पहले) केवल इतना ही कहा था कि यदि वे आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे, यह नहीं कि वे आएंगे।’’ इस बीच माकपा के पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी चुनाव अकेले ही लड़ने को लेकर ‘अडिग’ है क्योंकि उसने घोटालों सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस का मुकाबला करने की योजना बनायी है। इन मुद्दों में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला भी शामिल है जिसमें द्रमुक नेता आरोपी हैं। दोनों ही पार्टियों ने कहा कि वे द्रमुक के साथ कोई बातचीत नहीं कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 8, 2014, 20:14
First Published: Saturday, March 8, 2014, 20:14
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?