मोदी को रोकने की ताकत किसी में नहीं: संगमा

by Ramanuj singh
मोदी को रोकने की ताकत किसी में नहीं: संगमाज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: नेशनल पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा ने आज गुजरात के गांधीनगर में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी से मुलाकात के बाद संगमा ने कहा, मोदी को पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

संगमा ने कहा, कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है। मोदी को रोकने की ताकत सीपीएम में नहीं है। अरूणाचल में दो सीटें भाजपा जीतेंगी। भाजपा को नॉर्थ ईस्ट में पांच सीटें मिलेंगी।

मोदी को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए एनपीपी प्रवक्ता जेम्स के संगमा ने कहा कि पी ए संगमा ने दोपहर में गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। संगमा के पुत्र और मेघालय के विधायक जेम्स ने बताया, यह चुनाव समाप्त होने के बाद शिष्टाचार के नाते मुलाकात थी। यह मैत्रीपूर्ण मुलाकात थी। संगमा मेघालय में तूरा संसदीय क्षेत्र से एनपीपी के उम्मीदवार हैं।
First Published: Monday, May 12, 2014, 17:45
First Published: Monday, May 12, 2014, 17:45
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?