लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण में 12 मई को मतदान में जाने वाली पूर्वाचल की 18 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन गुरुवार से शुरु हो रहा है। इसमें वाराणसी और आजमगढ़ सीटें शामिल है, जहां से क्रमश: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी तथा आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि छठे चरण में जिन सीटों के लिए 12 तारीख को मतदान होना है, उनमें वाराणसी और आजमगढ़ के अलावा डुमरियागंज, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (आरक्षित), लालगंज (आरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित), गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (आरक्षित) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 25 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 अप्रैल को नाम वापस लिये जा सकेंगे। सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में छठे चरण की उक्त 18 सीटों के लिए लगभग 3.01 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त है, जिनमें लगभग 1.66 करोड़ पुरुष, 1.35 करोड़ महिलाएं तथा 1811 अन्य मतदाता शामिल है।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी तथा आम आदमी पार्टी के संयोजन और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में है, जबकि आजमगढ़ से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 19:28