झूठों के सरदार को प्रधानमंत्री नहीं चुनें : सोनिया

झूठों के सरदार को प्रधानमंत्री नहीं चुनें : सोनियारांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ अत्यंत तीखा लहजा अपनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को लोगों से देश के प्रधानमंत्री के रूप में `झूठों के सरदार` को नहीं चुनने की अपील की।

मोदी का नाम लिए बगैर झारखंड में आयोजित एक रैली में सोनिया ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता सपने बेच रहे हैं कि `वे जादू की छड़ी से एक ही दिन में सबकुछ बदल देंगे।` हजारीबाग जिले के रामगढ़ में उन्होंने कहा कि क्या देश एक ऐसे आदमी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनेगा जो झूठों का सरदार है?

अपने भाषण में मोदी का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी सत्ता हथियाने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। सोनिया ने नक्सलियों से भी हिंसा छोड़ समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की।

कोयला खनन श्रमिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों की दशा सुधारने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही कोयला खानों का राष्ट्रीयकरण किया था। उन्होंने केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की 10 वर्षो की उपलब्धियां गिनाई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 17:28
First Published: Friday, April 4, 2014, 17:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?