
अमेठी : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की उम्मीदवारी वाले वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगी।
प्रियंका ने यहां संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में इस सवाल पर कि क्या वह वाराणसी प्रचार करने जा रही हैं, उन्होंने कहा ‘‘मैं वाराणसी नहीं जाऊंगी। मैं सिर्फ अमेठी और रायबरेली में ही प्रचार करूंगी।’’ गौरतलब है कि कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में कहा गया था कि प्रियंका वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 13:56