नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 41 सीटों पर 12 मई को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इनमें वाराणसी की सीट भी शामिल है जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश में 18 सीटों पर मतदान होगा जबकि पश्चिम बंगाल में 17 और बिहार में 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में जिन महत्वपूएर्ण सीटों पर चुनाव होगा उनमें वाराणसी की सीट शामिल है जहां मोदी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय से होगा। मोदी वाराणसी के अलावा गुजरात के वडोदड़ा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहां उनके खिलाफ कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री मैदान में हैं।
इसी चरण में आजमगढ़ में भी चुनाव होना है जहां सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ने वाले हैं। वह अभी मैनपुरी से सांसद हैं। इनके अलावा बिहार के वैशाली में भी मतदान होना है जहां से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 12 मई को होने वाले इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 अप्रैल को नाम वापस लिए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:07