लोकसभा चुनाव के छठे चरण की अधिसूचना जारी, 117 सीटों पर होगा मतदान

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 राज्यों की 117 सीटों पर होने वाले मतदान की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी। इन सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होगा। छठे चरण में होने वाले मतदान में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और भाजपा नेता सुषमा स्वराज जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। छठे चरण में जिन 117 सीटों पर मतदान होना है उनमें तमिलनाडु की 39 और पुदुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट भी शामिल है।

मुलायम जिस मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं वह उत्तर प्रदेश की उन 12 सीटों में से एक है जहां 24 अप्रैल को मतदान होना है। मुलायम आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। विदिशा सहित मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होगा। विदिशा सीट से भाजपा नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज किस्मत आजमा रही हैं। आगामी 24 अप्रैल को झारखंड की चार, बिहार और छत्तीसगढ़ की सात-सात, असम और पश्चिम बंगाल की छह-छह, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट, महाराष्ट्र की 19 सीट और राजस्थान की 10 सीटों के लिए चुनाव होंगे।

झारखंड में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि अन्य राज्यों में लोग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। छठे चरण में जिन 117 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनके लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच अप्रैल तय की गयी है। नामांकन-पत्रों की जांच सात अप्रैल को होगी। उम्मीदवार अपना नामांकन-पत्र नौ अप्रैल तक वापस ले सकते हैं।

दो अप्रैल को नौ राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि 12 अप्रैल को आठवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। आठवें चरण का मतदान सात मई को सात राज्यों की 64 सीटों के लिए होगा। नौवें एवं आखिरी चरण का मतदान 12 मई को होगा जिसमें तीन राज्यों की 41 लोकसभा सीट के लिए चुनाव कराए जाएंगे। आखिरी चरण के मतदान की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 17:44
First Published: Saturday, March 29, 2014, 17:44
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?