ज़ी मीडिया ब्यूरो लखनऊ/नई दिल्ली : कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा का बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमलावर रुख थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीखे निशाने पर आ गए। वर्मा ने अपने एक चुनावी कार्यक्रम में आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी 18 वर्ष की उम्र में हत्या करने के बाद घर से भागे थे। इसके जवाब में बीजेपी ने अब कांग्रेस से पूछा है कि क्या वह इस आरोप का समर्थन करती है?
लखनऊ में केंद्रीय इस्पात मंत्री वर्मा ने कहा कि कि 18 वर्ष की उम्र में हत्या करने के बाद मोदी घर से भाग निकले थे। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात के थानों में मोदी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन जब वे मुख्यमंत्री बन गए तो इसकी परवाह कौन करेगा। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि वर्मा के आरोप से पता चलता है कि कांग्रेस का प्रचार ‘निकृष्ट स्तर तक पहुंच चुका है।’ उन्होंने वर्मा को आदतन-कानून भंजक’ करार दिया क्योंकि ‘वे हर चुनाव प्रचार में कानून तोड़ते रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा के आरोप निंदनीय और निराधार हैं और यह याद दिलाया कि अपने आरोप के समर्थन में उनके पास कोई सबूत नहीं है। हम कांग्रेस से मांग करते हैं कि क्या वह बेनी के आरोप का समर्थन करती है। इससे कांग्रेस के ढोंग और हताशा बढ़ते जाने का पता चलता है।
वहीं, बेनी प्रसाद वर्मा ने बीते दिनों कानपुर के घाटमपुर की रैली में मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी तुम प्रधानमंत्री की कुर्सी तक कभी नहीं पहुंच पाओगे क्योंकि आप हिटलर की औलाद हो। बेनी इससे पहले भी मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। उनके खिलाफ बदजुबानी के कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके पहले भी बेनी ने मोदी की तुलना जानवरों से करते हुए कहा था कि ये देश लोकतंत्र का मंदिर है और इस मंदिर कि हिफाजत करना यहां के अवामों का फर्ज है।
First Published: Monday, April 21, 2014, 11:09