
नई दिल्ली : कांग्रेस द्वारा एक सीडी जारी कर नरेन्द्र मोदी को तस्वीरों में कथित रूप से हवाला आरोपी अफरोज फट्टा के साथ दिखाये जाने के कुछ ही घंटे बाद पलटवार करते हुए भाजपा ने इसी व्यक्ति के साथ कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन की तस्वीरें जारी की हैं।
भाजपा के विधायक हर्ष आर सांघवी ने फट्टा की अजहरूद्दीन के साथ तस्वीरें जारी की और कांग्रेस से इसके बारे में सवाल किया।
सांघवी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘अफरोज फट्टा कांग्रेस नेता अजहरूद्दीन के साथ, क्या कांग्रेस इसका जवाब देगी कि उनके बीच क्या संबंध हैं।’’ उनकी इस ट्वीट को दो तस्वीरों के साथ मोदी के करीबी और भाजपा नेता अमित शाह ने फिर से ट्वीट किया। लेकिन शाह ने जल्द ही उन्हें अपने ट्विटर एकाउंट से हटा दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीडी जारी करते हुए दावा किया था कि फट्टा ज्ञात भाजपा समर्थक है और उसे मोदी का संरक्षण प्राप्त है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 23:04