मिजोरम में अब 11 अप्रैल को होगा चुनाव

आईजोल : मिजोरम में गैर सरकारी संगठनों और छात्र संघों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए तीन दिवसीय बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर राज्य की एकमात्र सीट पर नौ अप्रैल को होने वाला मतदान अब 11 अप्रैल को कराया जाएगा।

मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मिजोरम की मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए राज्य की एकमात्र संसदीय सीट पर चुनाव की तारीख बढ़ा कर शुक्रवार कर दिया है। आयोग ने सोमवार रात इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के ताजा निर्देश को देखते हुए हम नौ अप्रैल की जगह 11 अप्रैल को चुनाव कराने जाने की दिशा में काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 12:13
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 12:13
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?