‘मोदी फार पीएम’ के लिए लगेगी मेंहदी चौपाल

नई दिल्ली : देश की आधी आबादी और लोकसभा चुनाव के परिणाम को काफी हद तक प्रभावित करने की क्षमता रखने वाली महिला मतदाताओं को अपने साथ लाने की पहल करते हुए भाजपा ‘मेंहदी’ को अपना हथियार बनाकर ‘मोदी फार पीएम’ के लिए मेंहदी चौपाल लगा रही हैं।

मेंहदी ब्रिगेड की संयोजक एकता भास्कर ने कहा कि यह विचार भाजपा नेता स्मृति ईरानी का है जिसके तहत मेंहदी के जरिए पार्टी से महिलाओं को जोड़ने की पहल की गई है। इसके तहत महिलाएं हाथों पर पार्टी का चुनाव चिन्ह और मोदी उकेर रहीं हैं।

मेंहदी चौपाल का आयोजन बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली जैसे क्षेत्रों में हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस कार्यक्रम को कुछ ही दिन पहले शुरू किया गया है। इसके जरिए देश की आधी आबादी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में इस बार कुल 81.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 47.6 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 30, 2014, 17:06
First Published: Sunday, March 30, 2014, 17:06
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?