.jpg)
भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर गढ़े जा रहे नारे विवादों का केंद्रबिंदु बनते जा रहे हैं। पहले `हर-हर मोदी` का नारा विवाद में आया तो अब `मान लो रसूल है मोदी` की पंक्ति विवाद की वजह बन रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को एक शिकायत सौंपी है, जिसमें उस भड़काऊ पैम्पलेट का हवाला दिया गया है, जो भोपाल में महत्वपूर्ण स्थानों पर शरारती तत्वों द्वारा चस्पा किया गया है।
कांग्रेस ने इस पैम्पलेट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस प्रकार की आपत्तिजनक प्रचार सामग्री को चस्पा करने और बांटने वालों पर सख्त नजर रखने की मांग की है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने चुनाव आयोग को जो शिकायत सौंपी है, उसके साथ विवादास्पद भड़काऊ पैम्पलेट की प्रति भी संलग्न की है। विभाग के अध्यक्ष सलीम ने बताया है कि इस पैम्पलेट में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी छपा है।
पैम्पलेट में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के घोषित प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए काव्यात्मक शैली में 30 पंक्तियां भी शामिल हैं। इन पंक्तियों में से चार पर कांग्रेस द्वारा सख्त एतराज जताया गया है। चुनाव आयोग को सौंपी गई शिकायत में कहा गया है कि इस पैम्पलेट में चार आपत्तिजनक पंक्तियां `अजान में मोदी, कुरान में मोदी, आगाज में मोदी, नमाज में मोदी, अब तो मान लो रसूल हैं मोदी`। यह पंक्ति मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली है। पिछले दिनों मोदी के पक्ष में प्रचारित किया गया एक नारा `हर- हर मोदी` चर्चाओं में आया, शंकराचार्य सहित अन्य लोगों की ओर से विरोध किए जाने पर भाजपा ने इस अपना नारा नहीं माना, बल्कि जनता के उत्साह का प्रतीक बताया। अब मोदी की तुलना `रसूल` से की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 10:29