
नई दिल्ली: भाजपा ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे भारत की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहे हैं। ओबामा के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि नयी दिल्ली में नयी सरकार का सभी देश सहयोग करेंगे।
पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ओबामा का बयान हवा का रूख दिखाता है। सभी लोकतंत्र और दुनिया के सभी देश निश्चित तौर पर नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे। एक बयान में ओबामा ने कहा था कि वे चुनावी नतीजे घोषित हो जाने के बाद भारत में नयी सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने नयी दिल्ली के साथ मिलकर काम करने का संकल्प भी लिया।
ओबामा ने कहा कि हम एक बार चुनावी नतीजे घोषित हो जाने के बाद नयी सरकार के गठन का इंतजार कर रहे हैं। हम आगामी वषरें को समान रूप से सुधारकारी बनाने के लिए भारत के अगले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहे हैं। कल संपन्न हुए चुनावों के संदर्भ में भारत के लोगों को सफल चुनावों की मुबारकबाद देते हुए ओबामा ने कहा कि मैं भारत के लोगों को उनके राष्ट्रीय चुनावों के समापन पर बधाई देता हूं। भारत ने दुनिया भर के इतिहास में सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव आयोजित करके एक मिसाल पेश की है। यह विविधता और स्वतंत्रता के हमारे साझे मूल्यों का प्रतीक है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 12:11