
रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2 अप्रैल को राय बरेली लोकसभा क्षेत्र से अपने पर्चे दाखिल करेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया जब अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल करेंगी तो उनके साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष और उनके बेटे राहुल गांधी होंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी एवं उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा और दामाद राबर्ट वाड्रा के भी उनके साथ मौजूद होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 14:08