
बरनाला (पंजाब) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा का बहुप्रचारित गुजरात मॉडल वास्तव में मोदी मॉडल है जिससे राज्य का आम आदमी परेशान है और ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाये।
पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘भाजपा के मुख्य प्रचारक गुजरात के नाम पर नरेन्द्र मोदी मॉडल को बेच रहे हैं। इस मॉडल के तहत गुजरात में क्या हो रहा है ? पिछले 50 वर्षों से वहां रहने वाले सिखों को वहां से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।’’ सोनिया ने कहा, ‘‘ईश्वर देश को इस मॉडल से बचाये।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने अकाली दल पर भाजपा से हाथ मिलाने और गुजरात के सिखों के विषय को नहीं उठाने के लिए निशाना साधा।
सोनिया ने कहा, ‘‘अकाली उनके (भाजपा) खिलाफ आवाज उठाने की बजाए, उनके साथ हैं और गुजरात में सिखों के खिलाफ अत्याचार में उनके सहयोगी बने हुए हैं।’’ सोनिया ने कहा, ‘‘गुजरात में प्रत्येक सेकेंड पांच वर्ष का बच्चा कुपोषण का शिकार होता है और जिन लोगों को 11 रुपए प्रति दिन मिलता है उन्हें मोदी मॉडल के तहत गरीबी रेखा से नीचे नहीं माना जाता है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि गुजरात में 45 हजार एकड़ जमीन को सस्ती दर पर एक कारोबारी को दे दिया गया और इसी मॉडल के तहत अभी भी गांवों में लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है। सोनिया ने भाजपा पर एक ऐसी विचारधारा अपनाने का आरोप लगाया जिसमें आम आदमी को उसकी क्षमता और कौशल के आधार पर नहीं बल्कि उसके धर्म, भाषा और जाति के आधार पर पहचाना जायेगा।
उन्होंने कहा कि भगवा विचारधारा घृणा, तुच्छ मानसिकता और सत्ता हासिल करने की भूख से संबंधित है। नरेन्द्र मोदी का अप्रत्यक्ष जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘उनकी (भाजपा) विचारधारा देश को ऐसे रास्ते पर ले जाना चाहती है जहां एक व्यक्ति के हाथ में पूरी शक्ति हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे देश को ऐसी स्थिति की ओर ले जायेंगे जहां गरीब, कमजोर और किसान अपने अधिकारों के लिए भीख मांगे।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 16:38