नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के हेलिकाप्टर को उड़ाने भरने की अनुमति देने में विलंब करने के मामले में पार्टी ने आज चुनाव आयोग से कहा कि वह नागरिक विमानन प्राधिकरण को ऐसा नहीं करने का आदेश दे। इस मामले में चुनाव आयोग से यह जांच कराने का भी आग्रह किया गया है कि विमानन अधिकारियों ने मोदी के हेलिकाप्टर को उड़ान भरने देने की अनुमति देने में विलंब क्यों किया।
पार्टी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी भी दल के स्टार प्रचारकों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उसने कहा कि अगर मोदी के प्रचार कार्यक्रम में विलंब डालने के इरादे से ऐसा जान बूझ कर किया गया है तो यह बहुत बुरा है।
भाजपा के कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार ने ऐसी छोटी हरकत अगर जानबूझ कर की है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को पहल करके इस बात की जांच करानी चाहिए। चुनाव आयोग भी इसकी जांच करे और नागर विमानन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे कि किसी भी पार्टी के स्टार प्रचारकों को इस तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े।’
इससे पहले बरेली की अपनी सभा में देर से पंहुचने पर मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा, ‘मैं विलंब से पहुंचने के लिए आपसे क्षमा चाहता हूं। लेकिन यह विलंब मेरे कारण नहीं हुआ है। दिल्ली हवाई अड्डे पर मैं सुबह साढ़े नौ बजे से बैठा था लेकिन हमारे हेलीकाप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गयी।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 22:05