नई दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए मैदान में उतरे 150 उम्मीदवारों में से एक तिहाई करोड़पति हैं तथा इन सभी में से केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल सबसे धनी हैं जिनके पास 114 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) तथा डेल्ही इलेक्शन वाच (डीईडब्ल्यू) की 150 उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण के आधार पर जारी रिपोर्ट के अनुसार समयक परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार रामानुज पटेल सबसे गरीब हैं जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 100 रूपये घोषित की है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 3.09 करोड़ रूपये है।
करोड़पति उम्मीदवारों की श्रेणी में सिब्बल के बाद कांग्रेस सांसद एवं पश्चिम दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा (38 करोड़) और नयी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी (34 करोड़ रूपये) शामिल हैं।
पार्टी अनुसार देखें तो कांग्रेस के सभी सात उम्मीदवार, भाजपा एवं आप के छह-छह तथा बसपा के तीन उम्मीदवारों ने अपनी सम्पत्तियां एक करोड़ रूपये से अधिक घोषित की है। रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के पांच में से चार उम्मीदवारों के एक करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 23:31