16वीं लोकसभा में सिर्फ 20 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते

नई दिल्ली : सोलहवीं लोकसभा में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व सबसे कम होगा। केवल 20 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत पाये हैं। उत्तर प्रदेश में 80 सीटें हैं लेकिन एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीत पाया। चुनावी परिणाम दर्शाते हैं कि मुस्लिम समुदाय से 20 लोग विजयी हुए हैं। नई लोकसभा में मुस्लिम सांसदों की सबसे अधिक संख्या पश्चिम बंगाल से है। यहां से सात सांसद हैं। इसके बाद बिहार का स्थान है। यहां से चार मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं।

आंकडों पर नजर डालें तो पाएंगे कि निवर्तमान लोकसभा में 25 से अधिक मुस्लिम सदस्य थे। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बशीरहाट से इदरीस अली, उलूबेरिया से सुल्तान अहमद, बर्धमान दुर्गापुर से ममताज संघमिता और माकपा के बी खान (मुर्शीदाबाद) और मोहम्मद सलीम (रायगंज) चुनाव जीते हैं। कांग्रेस की मौसम नूर (माल्दा उत्तर) और अबू हाशिम खान चौधरी (मालदा दक्षिण) से चुनाव जीते हैं।

बिहार में अररिया से राजद के तस्लीमुददीन, कटिहार से राकांपा के तारिक अनवर, खगडिया से लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर और किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद असरारूल हक कासमी चुनाव जीते हैं। जम्मू कश्मीर में अनंतनाग से पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, बारामुला से मुजफ्फर हुसैनी बेग और श्रीनगर से हामिद कारा चुनाव जीते हैं। बेग और कारा भी पीडीपी से हैं।

असम में बारपेटा से सिराजुददीन अजमल और धुबड़ी से बदरूददीन अजमल चुनाव जीते हैं। ये दोनों ही ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोकेट्रिक फ्रंट के हैं। राकांपा के मोहम्मद फैजल लक्षद्वीप से और अन्नाद्रमुक के अनवर राजा तमिलनाडु के रामनाथपुरम से चुनाव जीते हैं। एमआईएाम के असदुददीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट बरकरार रखी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 17, 2014, 19:18
First Published: Saturday, May 17, 2014, 19:18
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?