60 साल में सिर्फ गांधी परिवार मजबूत हुआ : मोदी

कलोल (गुजरात) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका परिवार पिछले 60 से मजबूत होता जा रहा है लेकिन अब एक मजबूत राष्ट्र बनाने का समय है। मोदी ने यह हमला ऐसे समय में बोला जब कल ही प्रियंका ने कहा था कि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा पर किए जा रहे ‘राजनीतिक’ हमले से लड़कर वह और भी मजबूत होकर उभरेंगी।

गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में भाजपा उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आप कहते हैं कि हम मजबूत बनेंगे। आप (गांधी परिवार) तो पिछले 10 साल से मजबूत होते जा रहे हैं।’ किसी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा, ‘पर आज मुद्दा यह है कि देश को कैसे मजबूत बनाएं। आप जहां खुद को मजबूत बनाना चाहते हैं, वहीं हम (भाजपा) एक मजबूत राष्ट्र बनाना चाहते हैं। हमारे लिए लोगों की आवाज से बढ़कर कुछ भी नहीं है।’

मोदी साफ तौर पर प्रियंका के इस बयान की तरफ इशारा कर रहे थे कि विपक्षी भाजपा कथित अनुचित भूमि करारों के मुद्दे पर उनके पति को गलत तरीके से निशाना बना रही है पर ऐसे हमलों से वह और भी मजबूत होकर उभरेंगी। प्रियंका ने कल रायबरेली में कहा था, ‘जब आप टीवी देखते हैं तो आप क्या देखते हैं? कठोर शब्द, मेरे परिवार का अपमान। मेरे पति के बारे में बहुत सारी बातें कही जाती हैं। मुझे इससे दुख होता है। मुझे अपने लिए दुख नहीं होता बल्कि इसलिए कि आप किसी का अपमान कर रहे हैं, सच्चाई नहीं बताई जाती।’

मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अनर्गल आरोप लगाकर वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है । भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमने जब भी सवाल उठाए, उन्होंने मुझ पर और आरोप लगा दिए । जब कुछ काम नहीं आया तो कांग्रेस के नेता सीबीआई के गलत इस्तेमाल का मुद्दा ले आए । मेरा मानना है कि कांग्रेस ने मुद्दों के आधार पर लड़ने की अपनी क्षमता खो दी है।’

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने गांधी परिवार के अन्य सदस्यों पर भी निशाना साधा। उन्होंने ‘मां-बेटे’ पर देश को लूटने का आरोप लगाया। मोदी ने रैली में आए लोगों से सवाल किया, ‘आपको नहीं लगता कि देश को लूटने के बाद काला धन विदेशी बैंकों में डाल दिया गया? हमें काला धन वापस लाना चाहिए कि नहीं ?’ इस पर लोगों ने ‘हां..हां’ में जवाब दिया। भाजपा नेता ने कहा, ‘कल उच्चतम न्यायालय ने भारत में काला धन वापस लाने के मुद्दे पर एसआईटी न बनाने को लेकर यूपीए सरकार की खिंचाई की। केंद्र सरकार लोगों से कुछ छुपा रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 23:20
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 23:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?