
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले नरेन्द्र मोदी ने लोगों से रिकार्ड संख्या में घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि राजग एकमात्र ऐसा गठबंधन है जो देश में बदलाव ला सकता है।
मोदी ने कहा, ‘लोग झूठे वादों, भ्रष्टाचार और वंशवाद से जुड़े पुराने घिसे-पिटे टेपरिकार्डर के संदेश से थक चुके हैं। वे बेहतर कल चाहते हैं और राजग एकमात्र ऐसा गठबंधन है जो बदलाव ला सकता है।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने आठ महीने लम्बे अभियान के समापन पर कहा, ‘मैं सभी मतदाताओं विशेष तौर पर युवाओं से अंतिम चरण में रिकार्ड संख्या में वोट डालने की अपील करता हूं। कृपया वोट डालने जाएं, अपने परिवार और मित्रों को ले जाएं।’
अपने ब्लॉग में मोदी ने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की भूमि में कुछ विशेष बात है जो इसे जगतगुरू बनाती है। उन्होंने लोगों से मजबूत, विकसित और समावेशी भारत बनाने में सहयोग करने को कहा जो दुनिया को एक बार फिर से रास्ता दिखा सकें।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने उनके प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए देश के लोगों को धन्यवाद दिया और यह आश्वासन दिया कि वह उसे स्नेह के साथ लौटायेंगे और अभूतपूर्व विकास के जरिये मजबूत भारत का आधार रखेंगे। मोदी ने कहा कि प्रचार के दौरान उनका संदेश स्पष्ट था कि लोगों को यह तय करना है कि क्या वे एक दूसरे से लड़ना चाहते हैं या एकजुट रहना और गरीबी से मुकाबला करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि लड़ना हमें कहीं नहीं ले जायेगा लेकिन एकजुट रहकर हम देश को महान उंचाइयों पर ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मोदी या कोई दूसरा नहीं लड़ रहा है बल्कि भारत के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में हैं। ‘भारत के प्रत्येक नागरिक को बदलाव का वाहक बनना चाहिए।’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभियान में निस्वार्थ और अनथक परिश्रम करने के लिए धन्यवाद दिया जिन्होंने पार्टी का संदेश घर-घर पहुंचाया।
मोदी ने नेताओं की भूमिका की सराहना की जिनके अनुभव और बुद्धिमता से काफी बल और प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा, ‘हम अभियान को चुनावी जीत या हार के सूक्ष्म आइने से नहीं देखते.. इस अभियान को नवोन्मेष के नये आयाम के लिए जाना जायेगा।’
मोदी ने अपने लम्बे अभियान को वृहद, नवोन्मेषी और संतोषजनक करार देते हुए कहा कि ‘हमारे सम्पूर्ण अभियान में देशभर में भाजपा ने विकास और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं शब्दों में मेरे आभार को व्यक्त नहीं कर सकता। मैं देश के लोगों को अश्वस्त करता हूं कि उनके जबर्दस्त स्नेह को अभूतपूर्व विकास के जरिये मजबूत भारत का आधार तैयार कर वापस करूंगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 19:23