जीत के भरोसे से लबालब बीजेपी, मोदी की ताजपोशी की तैयारी शुरू

by Sanjeev Kumar Dubey
जीत के भरोसे से लबालब बीजेपी, मोदी की ताजपोशी की तैयारी शुरूज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में भले ही एक दिन बाकी हो लेकिन बीजेपी जीत की उम्मीद में लबालब है। वोटों की गिनती में अब सिर्फ एक दिन बचा है लेकिन मोदी की ताजपोशी की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के लिए बीजेपी ने भव्य तैयारी शुरू कर दी गई है। एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी ने जश्न की शानदार तैयारी की है। 16 और 17 मई को दिल्ली में जोरदार जश्न होगा। बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने कहा है कि मोदी का भव्य स्वागत होगा।

दिल्ली में मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है। 17 मई को एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए 25 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से पार्टी दफ्तर तक रोड शो होगा।

लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को आएंगे। नतीजे के अगले दिन 17 मई को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है। इसमें पार्टी से सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में आगे की रणनीति बनेगी। मोदी संसदीय बोर्ड की बैठक में शरीक होने 17 मई को दिल्ली पहुंच रहे हैं।

16 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद मोदी वडोदरा जाएंगे, वहां से लौटने के बाद मोदी शाम को अहमदाबाद मे रैली करेंगे। मोदी इस बार वाराणसी के साथ वडोदरा सीट से भी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 09:07
First Published: Thursday, May 15, 2014, 09:07
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?