भाजपा का दावा- जद-यू के 50 विधायक बिहार में उनके संपर्क में

भाजपा का दावा- जद-यू के 50 विधायक बिहार में उनके संपर्क मेंपटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू के 50 से अधिक विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में खुलकर समर्थन किया है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील ने दावा किया कि प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू के 50 से अधिक विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में खुलकर समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि जदयू के ये विधायक बिहार में जो कुछ भी हो रहा है उससे खुश नहीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक ग्राफ गिरा है और जदयू के ये विधायक इस डर से उनका समर्थन कर रहे हैं कहीं बिहार में राजद और लालू प्रसाद सत्ता में फिर से न आ जाएं।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 16 जून को जदयू के भाजपा से नाता तोड लिए जाने पर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था और उसी समय से इन दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था जो कि अभी भी जारी है।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रही जदयू ने मोदी को भाजपा द्वारा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाने पर जदयू ने भाजपा से अपना 17 साल पुराना संबंध तोड लिया था।

जदयू के भाजपा से नाता तोडे जाने के पूर्व नीतीश मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनका मकसद अभी सरकार गिराना नहीं। लोकसभा चुनाव अभी जारी है और यह मामला इस चुनाव के समाप्त होने पर उठेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 22:58
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 22:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?