
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने पूछा कि पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान का विवादास्पद बयान क्या लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने के लिए उनकी मदद के मकसद से दिया गया था।
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या पाकिस्तान भी मोदी को प्रधानमंत्री बनने में मदद कर रहा है? चुनाव के दौरान भारत के किसी नेता के खिलाफ पाक के बयान से उसे निश्चित रूप से मदद मिलेगी। क्या शानदार कदम है?’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री ने कल दावा किया कि यदि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो क्षेत्रीय शांति को खतरा पैदा हो जाएगा। खान की टिप्पणी की भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 08:58