हैदराबाद : कांग्रेस, उसके नेतृत्व तथा भ्रष्टाचार से जनता के तंग आ चुकने का दावा करते हुए तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
यहां अपने परिवार के साथ एक मतदान केंद्र पर वोट डालने आए नायडू ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘आज लोग मोदी को चाहते हैं, लोग इसमें रूचि दिखा रहे हैं।’ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोग कांग्रेस, भ्रष्टाचार और उसके नेतृत्व से तंग आ चुके हैं।’
उन्होंने कहा, ‘लोग कांग्रेस, भ्रष्टाचार और नेतृत्व से उब चुके हैं।’ तेदेपा और भाजपा तेलंगाना में मिलकर लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं जहां आज मतदान चल रहा है। सीमांध्र में मतदान सात मई को होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 17:29