तीसरे मोर्चे की सरकार में शामिल होगी कांग्रेस: मुलायम

बलिया : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे को समर्थन देने से इनकार करने के बावजूद समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज भरोसा जताया कि कांग्रेस मोर्चे को समर्थन देने के बजाय उसकी सरकार में शामिल होगी।

यादव ने बलिया तथा मउ से सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में किसी का नाम लिये बगैर राहुल के बयान का जिक्र करते हुए भरोसा जताया ‘कांग्रेस तीसरे मोर्चे की सरकार को बाहर से समर्थन नहीं देगी बल्कि उस सरकार में शामिल होगी।’ गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा चुनाव बाद सरकार बनाने के लिये तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की तमाम अटकलों के बीच राहुल ने पिछले दिनों अमेठी में तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की सम्भावनाओं से साफ इनकार किया था।

सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें देश में सबसे अधिक झूठ बोलने वाला करार दिया और कहा ‘मोदी इन दिनों बेहद परेशान हैं कि उनका सच हम तक कैसे पहुंच जा रहा है। मोदी मुझे बेवकूफ ना समझें। हम रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता रह चुके हैं। मेरे भी सूत्र हैं।’ उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में गुजरात के मुकाबले उत्तर प्रदेश बहुत अच्छा है। मोदी कितना भी जोर लगा ले, लेकिन भाजपा 272 का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर पायेगी। यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जिसे जनता याद रखे। (एजेंसी)


First Published: Thursday, May 8, 2014, 16:11
First Published: Thursday, May 8, 2014, 16:11
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?