BJP के सत्ता में आने से लोगों को दंगों का भय: TMC

BJP के सत्ता में आने से लोगों को दंगों का भय: TMCकोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भाजपा अगर केंद्र में सत्ता में आती है तो दंगों का भय है और लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर भाजपा की सरकार सत्ता में आती है तो दंगों का भय है। लोग इस बारे में चिंतित हैं।’ तृणमूल कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि भाजपा सांप्रदायिक है जबकि कांग्रेस भ्रष्ट है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी पार्टी की नेता ममता बनर्जी के लिए वोट देना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की तुलना गुजरात से करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखती है। चटर्जी ने कहा, ‘हमारा मॉडल स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए समग्र विकास लाना है। इसकी तुलना मोदी के राज्य सहित किसी भी राज्य से नहीं की जा सकती।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 19:15
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 19:15
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?