हैदराबाद : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि इस देश के लोगों ने कांग्रेस को हराने और राजग को सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है तथा लोगों का जोश 1977 जैसा है जब आपातकाल के बाद जनता पार्टी ने कांग्रेस को हरा दिया था।
पार्रिकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं देखता हूं कि लोगों का जोश 1977 जैसा है। उस समय इसी तरह की भावना दिखी थी। उसी तरह का भाव आज मैं लोगों में देखता हूं। लोग बाहर निकल कर वोट डालने (कांग्रेस के खिलाफ) को उत्सुक हैं।’
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जहां भी गए हैं, सभी जगहों पर जबर्दस्त ‘मोदी लहर’ देखी है। मुख्यमंत्री ‘बुद्धिजीवियों’ के साथ एक संवाद सत्र में शामिल होने के लिए शहर आए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 23:53