लोगों को मोदी में आशा की किरण दिखाई दे रही : अमित शाह

अहमदाबाद : नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण सहयोगी अमित शाह ने कहा कि लोगों को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार में उम्मीद की किरण नजर आ रही है । शहर के नरानपुरा इलाके में अपना वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शाह ने भाजपा की जीत की उम्मीद जतायी।

उन्होंने कहा, ‘यह कहने में कोई शक नहीं है कि अब की बार मोदी सरकार । जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है । उन्हें मोदी में उम्मीद की किरण नजर आ रही है।’ भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी शाह ने कहा, ‘मैं चुनाव से पूर्व देश के विभिन्न हिस्सों में गया हूं और लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिला हूं । उनसे और काफी अन्य आम लोगों से मिलने के बाद , मैंने महसूस किया है कि लाखों लोग मोदी को भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं ।’ प्रधानमंत्री बनने की सूरत में मोदी की प्राथमिकताओं के बारे में एक सवाल पर शाह ने दावा किया, ‘ मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद , भारत में सभी विकास संबांी परियोजनाएं अगले दस सालों में पूरी हो जाएंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 15:35
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 15:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?