
झाबुआ (मप्र) : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए और हर चुनाव में उन्हें अपने इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर थांदला में रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी दिलीप सिंह भूरिया के पक्ष में आज एक सभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि दुनिया में ऐसे कुछ देश भी हैं, जहां मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं पर जुर्माना तक लगाया जाता है।
उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि भारत में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं पर जुर्माना लगाना चाहिए, लेकिन यहां यदि कोई मतदाता एक चुनाव में मतदान नहीं करता है, तो उसे अगले चुनाव में भी वोट देने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने इस बारे में निर्वाचन आयोग को भी लिखा है।
सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां दिलीप सिंह भूरिया को वोट देने की अपील की वहीं आडवाणी ने भूरिया का नाम तो लिया, लेकिन उनके लिए वोट देने की अपील नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 22:19