ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: बतौर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को अंतिम बार कैबिनेट की बैठक करेंगे। वह आखिरी बार साउथ ब्लॉक जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह कैबिनेट की बैठक लेंगे और इसके बाद अफसरों व स्टॉफ से विदाई लेंगे। गौर हो कि 14 मई को कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी ने अपने सरकारी आवास पर रात्रि भोज का आयोजन किया है। संकेत यह भी है कि 16 मई को मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
इस बीच सोमवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर का मतदान खत्म होते ही अचानक कांग्रेस में सियासी गतिविधियां बढ़ गईं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री आवास पहुंच कोर ग्रुप की बैठक ली जो प्रधानमंत्री के सरकारी आवास यानी सात रेसकोर्स पर अंतिम बैठक हो सकती है। इसके बाद सोनिया ने अपने आवास दस जनपथ पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के पदाधिकारियों और कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव बाद की रणनीति के साथ एक्जिट पोल को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल नहीं थे। बैठक में शामिल कांग्रेस अध्यक्ष, उनके राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, रक्षा मंत्री एके एंटोनी और पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के कामकाज की सराहना की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 09:24