प्रधानमंत्री शनिवार को राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार दोपहर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस्तीफा सौंपने से पहले सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनती नजर आ रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री अंतिम बार मंत्रिमंडल की बैठक बुला कर अपने मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट करेंगे। उसके बाद वह राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यायल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा परिणामों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। उसके बाद दोपहर को राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 15:32
First Published: Friday, May 16, 2014, 15:32
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?