
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू के हानिकारक दावों को खारिज करने के प्रयास में प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को दावा किया कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश ने अन्य लोकतंत्रों से कहीं बेहतर प्रगति की है और जीडीपी तीन गुना बढ़ी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले 10 साल में भारत ने जिस तरह प्रगति की है वैसी कभी किसी अन्य लोकतंत्र में नहीं हुई।’ उन्होंने कहा कि इस सरकार ने गरीबी उन्मूलन के लिए जो कुछ किया किसी अन्य सरकार ने नहीं किया और सड़क तथा रोजगार क्षेत्र में जो प्रगति हुई वैसी किसी अन्य देश में नहीं हुई।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के बारे में पचौरी ने कहा, ‘पिछले तीन वर्ष में जीडीपी तीन गुना बढ़ी है। न्यूनतम वेतन भी तीन गुना बढ़ा है। यह दर्शाता है कि सरकार लगातार काम करती रही।`
पचौरी ने हालांकि शिकायत की कि इन उपलब्धियों को मीडिया में जगह नहीं मिली, क्योंकि ‘‘मीडिया की प्राथमिकताएं अलग हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि बारू की पुस्तक में किए गए ‘हानिकारक दावों’ के बारे में क्या प्रधानमंत्री कुछ कहेंगे, उन्होंने कहा कि इस बारे में पीएमओ पहले ही बयान जारी कर चुका है। इसके अलावा प्रधानमंत्री का परिवार और कांग्रेस पार्टी भी तथ्यों को रख चुकी है।
उन्होंने कहा, ``पीएमओ एक नहीं बल्कि दो बार बयान दे चुका है। प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों ने सार्वजनिक रूप से अपने विचार रखे हैं। प्रधानमंत्री जिस पार्टी से हैं और जिसके नेतृत्व वाली सरकार के वह मुखिया हैं उसने भी इस संबंध में बहुत विस्तृत और सुविचारित बयान दिए हैं। मैं नहीं समझता कि इस संबंध में कुछ नया कहने को है।’’
बारू की पुस्तक ‘‘द एक्सिडेन्टल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’’, हाल ही में जारी हुई। इसमें प्रधानमंत्री की घातक तस्वीर पेश करते हुए कहा गया है कि वह पद पर हैं लेकिन सत्ता में नहीं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सारे फैसले करती हैं। पचौरी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह कोई पुस्तक नहीं लिखने जा रहे हैं हालांकि उनसे ऐसी किताब लिखने की पेशकश की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे पुस्तक लिखने की पेशकश की गई है लेकिन मैं लिखूंगा नहीं।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 15:15