नगमा और हेमा मालिनी को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा

नगमा और हेमा मालिनी को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षालखनऊ : उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्रियों हेमा मालिनी और नगमा को अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

कांग्रेस के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ रहीं नगमा के साथ पिछले दिनों छेड़खानी की बात सामने आई थी जबकि मथुरा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं हेमा मालिनी को भी चुनाव प्रचार के दौरान अनियंत्रित भीड़ का सामना करना पड़ा है। लोग इन दोनों अभिनेत्रियों के नजदीक आने की कोशिश करते हैं।

नगमा और हेमा मालिनी को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्णय निर्वाचन आयोग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया। इन दोनों के अलावा झांसी सीट से चुनाव मैदान में उतरीं भाजपा नेता उमा भारती की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

इनके अलावा मुरादाबाद से कांग्रेस की उम्मीदवार बेगम नूर बानो को भी अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि सभी महिला उम्मीदवारों एवं फिल्म स्टार प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही रैली में उपद्रव खड़ा करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश सभी जिला प्रशासन को दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 10:57
First Published: Saturday, April 5, 2014, 10:57
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?